मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Diwali Gift: महंगाई में कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, दिवाली से पहले मिलेगा इस माह का वेतन - दिवाली से पहले मिलेगा इस माह का वेतन

दीपावली के पहले मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए शिवराज सरकार ने तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने अक्टूबर माह का वेतन कर्मचारियों को दीपावली से पहले देने का फैसला किया है, ताकि कर्मचारी अपने परिवार के साथ त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं. (Shivraj Diwali gift to state government employees)(government employees October salary before Diwali )

Shivraj Diwali Gift
शिवराज सिंह

By

Published : Oct 20, 2022, 3:27 PM IST

भोपाल।दीपावली के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पहले दे दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि " दीपावली का पावन पर्व आ रहा है. हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं. सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं"

खुशखबरी : रेल कर्मचारियों मिलेगा 78 दिन का बोनस

कर्मचारी संगठनों ने सरकार के फैसले का किया स्वागत:उधर, सरकार द्वारा कर्मचारियों को राहत दिए जाने को लेकर कर्मचारी संगठनों ने सरकार का आभार जताया है. मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे सभी कर्मचारी अच्छी तरह से दीपावली का यह पर्व मना सकेंगे. कर्मचारी संगठन ने राज्य सरकार से त्यौहार में अग्रिम तौर पर ₹10,000 दिए जाने की मांग की थी. इसको लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. मध्यप्रदेश में 2009 से कर्मचारियों को ₹4000 त्यौहार अग्रिम दिया जा रहा है. (Shivraj Diwali gift to state government employees)(government employees October salary before Diwali )

ABOUT THE AUTHOR

...view details