भोपाल। मध्य प्रदेश में सारे कयासों के बादल साफ हो गए और मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. एमपी में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में पहुंचे. इन सबसे अलग जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं वह शिवराज सिंह चौहान हैं. आपको बता दें शपथ ग्रहण कार्यक्रम से थोड़ी देर पहले ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्विटर प्रोफाइल को बदला है.
शिवराज ने बदली ट्विटर की प्रोफाइल: मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों से राज कर रहे शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व मुख्यमंत्री बन गए हैं. एमपी के नए सीएम की घोषणा के बाद और शपथ ग्रहण समारोह के थोड़ी देर ही पहले उन्होंने अपने ट्विटर की प्रोफाइल को बदला. शिवराज सिंह चौहा ने X पर खुद को एमपी का पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister,Madhya Pradesh) बताया है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पूर्व सीएम ने नव निर्वाचित सीएम को बधाई भी दी. साध ही उन्होंने लिखा कि 'मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मोहन यादव के नेतृत्व में सशक्त, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प साकार होगा. बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!'