भोपाल। मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल वोरा को शिवराज मंत्रिमंडल ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को याद करते हुए कहा कि वे बेहद सहज और सरल थे और उन्हें आम जनता से जुड़ा मुख्यमंत्री कहा जाता था. वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोक जन कल्याण के कार्य करते थे. साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में चल रहे तमाम बड़े प्रोजेक्टों की हर माह मंत्री समीक्षा करें. मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा भी बताई.
कैबिनेट में 2 मिनट का मौन रख कर दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें याद है कि एक बार जब ओलावृष्टि हुई थी, उस दौरान मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल पटवा थे. मोतीलाल वोरा ओलावृष्टि का निरीक्षण करने के लिए सुंदरलाल पटवा को साथ लेकर गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वह किसी मुद्दे को लेकर आंदोलन करते थे. तब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा उन्हें बुलाकर मुद्दे पर चर्चा करते थे. वे जब भी किसी पद पर रहे पूरी क्षमता से उसे निभाने का काम किया है, वे अपनी अंतिम सांस तक लगातार सक्रिय रहे. वह कांग्रेस पार्टी की ताकत तो थे ही लेकिन सार्वजनिक जीवन में उनका जो अपूरणीय योगदान था. मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना के बाद प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके चलते सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं.