भोपाल।मध्यप्रदेश में 18 साल में पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जुदा अंदाज देखने को मिला. इतने सालों में उनके नेतृत्व में कई चुनाव जीते और लड़े गए, लेकिन इस बार अधिकारियों के साथ बैठक और उनको कहना कि आचार संहिता में भी लोगों के कामों पर ध्यान देते रहना, सियासत में सुर्खियां बटोर रही है. वहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा है कि ये चला चली की बेला के आखिरी पल हैं.
मंत्रियों व अफसरों को दिया धन्यवाद :सीएम शिवराज सिंह ने आचार संहिता लगने के पहले अधिकारी, मंत्रियों के साथ बैठक कर सभी का आभार जताया. सीएम ने कहा कि आप लोगों की वजह से आज प्रदेश विकास के रास्ते पर है. कोविड काल की याद दिलाते हुए उनकी खूब तारीफ की. सभी का कोरोना काल में किए गए कामों के लिए धन्यवाद भी अदा किया. सीएम ने पौने चार साल की उपलब्धियों पर मंत्रियों और अधिकारियों की मेहनत और तत्परता को लेकर धन्यवाद और बधाई दी.