मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज का अपने मंत्रियों व अफसरों के सामने ऐसा अंदाज पहली बार देखने को मिला, कांग्रेस का तंज- चला चली की बेला - सरकार की उपलब्धियां बताईं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अंदाज पहली बार चर्चा का विषय है. सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि आचार संहिता के दौरान गरीबों के काम नहीं रोकना. वहीं, कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा है कि ये आखिरी बैठक है. अब उनकी सरकार की चला चली की बेला है.

Shivraj Cabinet meeting unique style
CM शिवराज का अपने मंत्रियों व अफसरों के सामने ऐसा अंदाज पहली बार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 10:14 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में 18 साल में पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जुदा अंदाज देखने को मिला. इतने सालों में उनके नेतृत्व में कई चुनाव जीते और लड़े गए, लेकिन इस बार अधिकारियों के साथ बैठक और उनको कहना कि आचार संहिता में भी लोगों के कामों पर ध्यान देते रहना, सियासत में सुर्खियां बटोर रही है. वहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा है कि ये चला चली की बेला के आखिरी पल हैं.

मंत्रियों व अफसरों को दिया धन्यवाद :सीएम शिवराज सिंह ने आचार संहिता लगने के पहले अधिकारी, मंत्रियों के साथ बैठक कर सभी का आभार जताया. सीएम ने कहा कि आप लोगों की वजह से आज प्रदेश विकास के रास्ते पर है. कोविड काल की याद दिलाते हुए उनकी खूब तारीफ की. सभी का कोरोना काल में किए गए कामों के लिए धन्यवाद भी अदा किया. सीएम ने पौने चार साल की उपलब्धियों पर मंत्रियों और अधिकारियों की मेहनत और तत्परता को लेकर धन्यवाद और बधाई दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकार की उपलब्धियां बताईं :सीएम ने योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. लाड़ली बहना योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम क्रियान्वयन के लिए पूरी टीम को बधाई दी. केन्द्र सरकार की योजनाओं में मध्यप्रदेश के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्त विभाग एवं पूरी टीम को बधाई दी. अन्य सभी विभागों के भी कार्यों की प्रशंसा की. वहीं, कांग्रेस ने सीएम पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह भी समझ गए हैं कि उनकी हार पक्की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details