भोपाल।वर्षों से जमीन पर नहीं उतर सके राम पथ गमन के लिए राज्य सरकार अब श्रीरामचंद्र गमन पथ न्यास का गठन करने जा रही है, कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. पूर्व में कैबिनेट की बैठक आज होनी थी, लेकिन समन्वय समिति की बैठक के चलते इसके समय को एक दिन और बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में आध दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
इसलिए बढ़ा कैबिनेट का समय:लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर सीएम हाउस में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम के बाद सीएम की व्यस्तताओं की वजह से मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को टाल दिया गया था. बाद में इसके लिए वुधवार का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अब कैबिनेट की बैठक गुरूवार को होगी. दरअसल आज बुधवार को समन्वय समिति की बैठक रखी गई है, इसमें बीजेपी और संघ के पदाधिकारी के अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र के विधायक, मंत्री और क्षेत्र के सीनियर नेता रहेंगे.