मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Cabinet Meeting: कल कैबिनेट बैठक में श्रीरामचंद्र गमन पथ न्यास के प्रस्ताव पर होगी चर्चा, किसानों को मिलेगी राहत - शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक

शिवराज कैबिनेट की बैठक 4 मई को होने जा रही है.कहा जा रहै है कि इस बैठक में श्रीरामचंद्र गमन पथ न्यास के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, साथ ही किसानों को राहत मिलेगी.

Shivraj Cabinet Meeting
शिवराज कैबिनेट की बैठक

By

Published : May 3, 2023, 10:06 AM IST

भोपाल।वर्षों से जमीन पर नहीं उतर सके राम पथ गमन के लिए राज्य सरकार अब श्रीरामचंद्र गमन पथ न्यास का गठन करने जा रही है, कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. पूर्व में कैबिनेट की बैठक आज होनी थी, लेकिन समन्वय समिति की बैठक के चलते इसके समय को एक दिन और बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में आध दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

इसलिए बढ़ा कैबिनेट का समय:लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर सीएम हाउस में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम के बाद सीएम की व्यस्तताओं की वजह से मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को टाल दिया गया था. बाद में इसके लिए वुधवार का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अब कैबिनेट की बैठक गुरूवार को होगी. दरअसल आज बुधवार को समन्वय समिति की बैठक रखी गई है, इसमें बीजेपी और संघ के पदाधिकारी के अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र के विधायक, मंत्री और क्षेत्र के सीनियर नेता रहेंगे.

Also Read:

कैबिनेट में यह प्रस्ताव आएंगे:

  1. कैबिनेट की बैठक में श्रीरामचंद्र गमन पथ न्यास का गठन करने का प्रस्ताव रखा जाएगा, उम्मीद जताई जा रही है कि इसको लेकिर रामपथ के काम में तेजी आ सकती है.
  2. ग्वालियर स्थित आयुक्त लैंड रिकॉर्ड और भोपाल के प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय को एक करने का प्रस्ताव आएगा.
  3. ई-नगर पालिका 2.0 पोर्टल को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा, इस पोर्टल को 2 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.
  4. राज्य पोषित योजना को कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा किसानों के कृषक उत्पादन संगठनों के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आएगा. सरकार इन संगठनों को 3 वर्षों तक 18 लाख रुपए की सहायता देगी.
  5. आर्थिक रूप से कमजोर साहित्यकारों, कलाकारों और उनके आश्रितों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में बढोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details