भोपाल। जिला स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों की तारीख में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. अब यह 7 जुलाई तक हो सकेंगे. तबादलों की अवधि अभी 30 जून निर्धारित थी. उधर मध्यप्रदेश में दीनदयाल रसोई अब मामा की थाली के नाम से मिलेगी. राज्य सरकार ने इस थाली के दामों में भी कमी कर दी है. 10 रुपए में मिलने वाली यह खाने की थाली अब 5 रुपए में मिलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी गई है.
दीनदयाल रसोई अब मामा की थाली: प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाली दीनदयाल रसोई योजना के साथ अब मामा की थाली नाम को जोड़ा जाएगा. सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नगर निगम के साथ नगर पालिका स्तर तक दीनदयाल रसोई योजना संचालित की जाएगी. इसमें खाने के लिए पहले 10 रुपए निर्धारित थे, जिसे घटाकर 5 रुपए किया जाएगा. इसके अलावा योजना के नाम के साथ मामा की थाली भी जोड़ा जाएगा.
किसानों को राहत:राज्य सरकार ने प्रदेश में केले की फसल उगाने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदा में होने वाले नुकसान की भरपाई में बड़ी राहत दी है. अब प्राकृतिक आपदा में केले की फसल को होने वाले नुकसान के मामले में आरबीसी की धारा 6-4 में संशोधन किया गया है. इसके तहत पहले 50 फीसदी फसल को नुकसान होने पर पहले 1 लाख रुपए मिलता था, इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर किया गया है.
- इसी तरह 33 से 50 फीसदी फसल को नुकसान होने पर 27 हजार से बढ़ाकर 54 हजार प्रति हेक्टेयर किया गया है.
- 25 से 33 फीसदी फसल को नुकसान होने पर 15 से बढ़ाकर 30 हजार प्रति हेक्टेयर किया गया है.