भोपाल। शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी. कैबिनेट बैठक 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में मंत्री समूह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान के तहत 3 साल के रोडमैप का प्रजेंटेशन देंगे. प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 4 मंत्री समूहों की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजूकेशन और गुड गवर्नेंस को लेकर प्रजेंटेशन दिया जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा समेत कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी.
शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप का मंत्री देंगे प्रजेंटेशन - CM Shivraj Singh Chauhan
शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी मंत्री जुड़ेंगे. बैठक में 13 अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद एमपी के बड़े शहरों खासकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. इन शहरों में लगातार 100 से ज्यादा मामले रोजाना आ रहे हैं. ऐसे में आज होने वाली बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए खास रणनीति पर चर्चा होगी. ग्वालियर में DRDO को 140 एकड़ जमीन मुफ्त में देने के फैसले पर कैबिनेट की आज मुहर लग सकती है. जेपी पावर बेंचर्स लिमिटेड को सीमेंट ग्राइंडिग यूनिट के लिए दी गई जमीन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी.
कैबिनेट की बैठक में चंबल एक्सप्रेस वे का निर्माण फास्टट्रैक के जरिए कराए जाने पर चर्चा होगी. नर्मदा एक्सप्रेस-वे और मुरैना छतरपुर आगर मालवा नीमच शाजापुर जिले में 4400 मेगा वाट का सोलर प्लांट स्थापित करने को लेकर चर्चा होगी. जिला मुख्यालय एवं पवित्र स्थान में दीनदयाल रसोई के विस्तार पर चर्चा होगी. शहरी निकायों में सभी नागरिक सुविधाएं 3 वर्ष में ऑनलाइन करने का प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने पर चर्चा होगी. धार्मिक स्थानों पर ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने पर चर्चा.