मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज शिवराज कैबिनेट की बैठक, विधानसभा सत्र से पहले अहम मानी जा रही मीटिंग

शिवराज कैबिनेट की आज बैठक है. 28 दिसंबर को शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले यह कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है.

Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Dec 22, 2020, 6:33 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 7:54 AM IST

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक लेगें. विधानसभा सत्र के पहले कैबिनेट की ये बैठक अहम मानी जा रही है. कैबिनेट बैठक में फॉरेस्ट लैंड यूज नियम पर बदलाव पे चर्चा हो सकती है. सुबह 11 बजे सीएम शिवराज वर्चुअली कैबिनेट की बैठक करेंगे. वहीं कहा जा रहा है कि विधानसभा सत्र से पहले इस बैठक में सीएम शिवराज कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं.

28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बताया गया था कि 15वीं विधानसभा के आठवें सत्र का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा. मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह द्वारा जारी की गई अधिसूचना में जानकारी दी गई थी कि 30 दिसंबर सोमवार को विधानसभा सत्र में प्रश्न उत्तर और शासकीय कार्य किए जाएंगे. 29 दिसंबर को विधानसभा में प्रश्न उत्तर अध्यक्ष का निर्वाचन और शासकीय कार्य संपन्न होगा. 30 दिसंबर को प्रश्न उत्तर और शासकीय कार्य संपन्न किए जाएंगे.

पढ़ें:28 दिसंबर से शुरू होगा एमपी विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र, स्पीकर का भी होगा चुनाव

हंगामेदार हो सकता है शीतकालीन सत्र

उपचुनाव के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा का पहला सत्र होगा. इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष उपचुनाव के दौरान की गई घोषणाओं को लेकर सरकार को भेजने की कोशिश करेगी. वहीं सरकार द्वारा पेश किए जा रहे लव जिहाद बिल को लेकर भी कांग्रेस विरोध जता सकती है. इसके अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष में तनातनी हो सकती है, क्योंकि सत्ता पक्ष की कोशिश होगी कि स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से हो, लेकिन विपक्ष की कोशिश होगी कि मध्य प्रदेश में चल रही परंपरा के अनुसार उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए. सत्ता पक्ष का रुख होगा कि वह दोनों पदों पर सत्ता पक्ष के व्यक्ति को ही निर्वाचित करें, क्योंकि कांग्रेस ने जब स्पीकर का चुनाव कराया था. तब विपक्ष द्वारा प्रत्याशी खड़े करने के बाद कांग्रेस द्वारा परंपरा तोड़ते हुए डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव कराया गया था.

Last Updated : Dec 22, 2020, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details