भोपाल।शिवराज कैबिनेट की बैठक आज 11 बजे से भोपाल के कोलार डेम के रेस्ट हाउस में चल रही है. बैठक का उद्देश्य आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश है. जिस पर चर्चा जारी है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के साथ मंथन कर रहे हैं. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप में अधोसंरचना विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार और सुशासन पर स्पष्ट रणनीति तैयार की गई है. इस रोडमैप के आधार पर मंत्री अपने विभागों की योजना तैयार कर क्रियान्वित कर रहे हैं.
प्रत्येक स्तर पर होगी मॉनिटरिंग
मंत्री एवं प्रशासन के हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और उसकी प्रत्येक स्तर पर सख्त मॉनिटरिंग होगी. लोक सेवा प्रबंधन विभाग रोडमैप क्रियान्वयन में समन्वय करेगा. अन्य सभी विभाग सक्रिय भागीदारी करेंगे. कलेक्टर कमिशनर कॉन्फ्रेंस से बाद मुख्यमंत्री आज सभी मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. बैठक में मंत्रियों द्वारा अपने अपने विभाग का प्रजेंटेशन दिया जाएगा. साथ ही बताएंगे कि उनके विभाग ने क्या प्रगति की है और आगे की उनकी क्या रणनीति है.
नवाचार पर भी होगी चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही सभी मंत्रियों को आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत सभी को शार्ट टर्म और लांग टर्म लक्ष्य बनाने के निर्देश दे चुके हैं. सीएम शिवराज सभी मंत्रियों से विभागों में किए जा रहे नवाचारों पर भी चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश के विकास को रफ्तार देने के लिए आउट ऑफ बॉक्स सोचने की जरूरत है.