भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर आज यानि मंगलवार को सर्वदलीय बैठक होगी. ये बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा में होनी है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल होंगे. इस बैठक में 21 सितंबर से विधानसभा सत्र के संचालन को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही कोरोना के चलते विधानसभा सदस्यों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा होगी. लोकसभा की तर्ज पर मप्र विस में प्रश्नकाल ना करने करने पर भी विचार हो सकता है.
शिवराज कैबिनेट की मीटिंग आज, विधानसभा सत्र को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक - मेट्रोपोलिटन क्षेत्र गठित
भोपाल में मंगलवार को विधानसभा सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्रालय में कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग भी होगी, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा होनी है.
इसके अलावा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की भी बैठक होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मंंत्रियों से जुड़ेंगे. बैठक में इंदौर भोपाल को महानगर बनाएं जाने, दवा और चिकित्सा उपकरण तैयार करने, पार्क की स्थापना सहित आधा दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. साथ ही मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार के लिए भोपाल और इंदौर को मेट्रोपोलिटन क्षेत्र बनाने पर फैसला होगा.
भोपाल मेट्रोपॉलिटन एरिया में भोपाल के अलावा मंडीदीप और इंदौर के साथ पीथमपुर और महू को जोड़ा जाएगा. नगरीय एवं आवास विभाग द्वारा इसको लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा. यह मामला पिछली शिवराज सरकार में भी मई 2018 की कैबिनेट की बैठक में रखा गया था, लेकिन इसे टाल दिया गया था. दरअसल मेट्रो एक्ट के तहत मेट्रोपोलिटन क्षेत्र गठित करना जरूरी है. इसके आधार पर ही केंद्र सरकार परियोजना के लिए आर्थिक मदद देती है. कैबिनेट की बैठक में 2020-21 के बजट अनुमान के लिए मध्यप्रदेश विनियोग विधेयक 2020, कराधान अधिनियमों में पुरानी बकाया राशि के समायोजन, माल और सेवा कर संशोधन विधेयक को विधानसभा के 21 सितंबर के प्रस्तावित सत्र में प्रस्तुत करने की अनुमति के लिए रखा जाएगा.