भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सोमवार को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी. प्रदेश में अतिथि विद्वानों का मासिक वेतन 50 हजार रुपए करने का फैसला लिया गया. वहीं अतिथि शिक्षकों का वेतन दुगुना किया जाएगा. जबलपुर जिले के पोंडा और कटंगी, शिवपुरी जिले की पिछोर और मऊगंज जिले के तेवतालाब को तहसील बनाया जाएगा.
यह लिए गए अहम फैसले
- पत्रकार कल्याण योजना में संशोधन का निर्णय लिया.
- जबलपुर की नई तहसील होगी पोंगा और कटंगी.
- 1200 करोड़ से नगरीय क्षेत्रों में विकास होगा.
- पटवारियों का एग्री भत्ता 4000 रुपए तक होगा.
- कोटवार का वेतन 8000 से बढ़ाकर 10000 किया.
- श्योपुर में बाढ़ पीढ़ितों के लिए गांव बसाने की मंजूरी.
- मऊगंज में तेवतालाब तहसील को मंजूरी.
- संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी.
- इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस का हुआ निर्णय.
- अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान के अंतर्गत अधिकतम ऋण राशि सीमा बढ़ाकर ₹30 लाख करने को मंजूरी.
- बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक ऋण पर उसके ब्याज पर 5% अनुदान 5 साल के लिए सरकार वहन करेगी.
- वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रति माह दी जाने वाली सम्मान निधि ₹10,000 से बढ़ाकर ₹20,000 करने का निर्णय.
- सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु होने पर एक मुश्त ₹8 लाख की राशि दिए जाने का निर्णय.