भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. खास तौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा जो घोषणाएं की गई थीं, उनका अनुमोदन कैबिनेट की मीटिंग में आज कर दिया गया है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को हरी झंडी भी मिली है. इस सारी बातों की जानकारी प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है.
आज कैबिनेट के अहम प्रस्ताव जो पारित हुए: बैठक में पत्रकार सम्मान निधि की राशि में इजाफा किया गया है. यह राशि 10,000 से बढ़ाकर 20,000 करने कैबिनेट की स्वीकृति मिली है. वहीं आर्थिक सहायता 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख को कर दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले सप्ताह मीडिया सेंटर का भूमि पूजन भी करने वाले हैं. जिला मउगंज में नई तहसील देवतालाब बनाने को भी मंजूरी मिली है. पोरसा को नया अनुभाग बनाया गया है. साथ ही पिछोर नई तहसील बनेगी.