मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम के पहले 30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक, नये CS के रूप में कौन होगा शामिल - MP Cabinet last Meeting before Election Results

Shivraj Cabinet last Meeting: शिवराज सरकार ने वर्तमान कार्यकाल की आखिरी बैठक 30 नवंबर को बुलाई है. इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को विदाई दी जायेगी और ऐसे माना जा रहा है कि नये मुख्य सचिव भी साथ में होंगे. उधर, प्रदेश के मुख्य सचिव की रेस में वीरा राणा सबसे आगे हैं.

Shivraj Cabinet Meeting File Photo
शिवराज कैबिनेट की बैठक की फाइल फोटो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 10:34 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को विदाई देने के लिए मौजूदा सरकार ने 30 नवंबर को कैबिनेट की आखिरी बैठक बुलाई है. कैबिनेट की बैठक गुरूवार को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर वल्लभ भवन में होगी. बैठक में शिवराज सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा अधिकारियों को भी बुलाया गया है. बैठक में विदाई समारोह के अलावा कोई दूसरे एजेंडे पर चर्चा नहीं होगी. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के कार्यकाल का 30 नवंबर को आखिरी दिन है. हालांकि, अभी तक मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव के नाम पर फैसला नहीं हुआ है.

CS इकबाल सिंह बैस के एक्टेंशन की मियाद 30 को खत्म :मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के दूसरे एक्सटेंशन की मियाद गुरूवार 30 नवंबर को खत्म हो रही है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि उनका कार्यकाल एक माह के लिए और बढ़ाया जा सकता है. 1985 बैच के आईएएस इकबाल सिंह बैंस बीजेपी की शिवराज सरकार के सबसे चहेते अधिकारी रहे हैं. वे 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए थे. रिटायरमेंट के एक दिन पहले 29 नवंबर 2022 को 6 माह के लिए के लिए उनकी सेवा में वृद्धि कर दी गई थी. इसके बाद 30 मई 2023 को उनका कार्यकाल खत्म होना था, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए इकबाल सिंह बैंस को दूसरी बार 30 नवंबर 2023 तक के लिए एक्सटेंशन दे दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

MP के CS को लेकर संशय, 30 नवंबर को खत्म हो रहा है इकबाल सिंह बैस का दूसरा एक्सटेंशन, कतार में ये अधिकारी

नए मुख्य सचिव की रेस में वीरा राणा सबसे आगे :माना जा रहा है कि 30 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नए मुख्य सचिव भी साथ में होंगे. सीनियरटी के हिसाब से 1988 बैच की वीरा राणा सबसे आगे हैं. उन्हें नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. वीरा राणा को मार्च 2024 में रिटायर होना है. यदि वे मुख्य सचिव बनीं तो स्व. निर्मला बुच के बाद वे प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी.

मुख्य सचिव की रेस में अजय तिर्की और संजय बेदोपाध्याय भी हैं, हालांकि दोनों ही अधिकारी केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसके अलावा अनुराग जैन का नाम भी इसमें है, लेकिन वह भी केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं. इन अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान, एसीएस होम डॉ. राजेश राजोरा, एसएन मिश्रा का भी नाम चर्चाओं में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details