भोपाल। गुजरात के नतीजे आने के बाद बीजेपी हाईकमान भी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पर अपना फोकस करेगा. इसके बाद दिल्ली में बैठे पार्टी के आला नेता प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकर नई चुनावी रणनीति बनाएंगे. प्रदेश भाजपा के नेता भी गुजरात के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इन नेताओं का मानना है कि इन चुनावों के बाद प्रदेश में कई स्तरों पर बदलाव होगा. एक दर्जन से अधिक जिलों के जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे तो कई नेताओं के प्रभार में भी फेरबदल किया जाएगा.
नॉन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों पर गिरेगी गाज :मिशन 2023 को लेकर शिवराज सरकार की धड़कनें तेज होती नजर आ रही हैं. भारी अटकलों के बीच इन दिनों मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में फेरबदल की आहट सुनाई देने लगी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) तीसरे मंत्रिमंडल का विस्तार करने की तैयारी में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि कई मंत्री ऐसे हैं जिनका परफारमेंस ठीक नहीं है. उनके पत्ते अबकी बार कट सकते हैं. 10-12 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें शीर्ष नेतृत्व से मिली हरी झंडी :सत्ता के उलटफेर के बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार(MP Mantrimandal Vistar 2022 ) में सिंधिया (Scindia) कोटे से कई मंत्री बनाए गए थे. सिंधिया (Scindia) कोटे के 6 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री हैं. संभावना जताई जा रही है कि इनमें से कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है. बदले जाने वाले चेहरों की कसौटी पर सिंधिया कोटे के भी लोग शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार (MP Mantrimandal Vistar) और फेरबदल नवंबर माह में ही संभावित था, लेकिन अब इसे गुजरात चुनाव तक रोका गया है.
BJP Mission 2023: एमपी में कैबिनेट फेरबदल से चौंका सकते हैं शिवराज, दिसंबर में संभावना
शीर्ष नेतृत्व से मिली हरी झंडी :गुजरात के नतीजे (Gujarat election results) 8 दिसंबर को आ जाएंगे. इसके बाद एमपी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद बदलाव होगा. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है. नए चेहरों में आदिवासी व अनुसूचित जाति को प्राथमिकता मिलने की संभावना है. झाबुआ से सुलोचना रावत का नाम चर्चा में है. विंध्य में बैलेंस बनाने के लिए एक चेहरा शामिल हो सकता है. महाकौशल से भी एक चेहरे को शामिल किया जा सकता है.