भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार चमकहीन और पतले दाने का गेहूं भी खरीदेगी. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी मंगलवार को कैबिनेट बैठक में दी. यह फैसला प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों के नुकसान को देखते हुए लिया गया है. सीएम ने कैबिनेट की बैठक में कहा, 'बारिश से गेहूं की चमक फीकी हुई है, साथ ही दाना भी पतला पड़ गया है लेकिन ऐसा गेहूं भी सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.' सीएम ने कहा कि ओला और बारिश की वजह से हुए नुकसान का सर्वे कार्य जारी है. अभी तक 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान का पता चला है. उन्होंने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में चेक कर लें कि कोई भी प्रभावित छूटना नहीं चाहिए. किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित होना ही चाहिए.
खाद का एडवांस उठाव होगा:कैबिनेट में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस बार तय किया गया है कि खाद का एडवांस उठाव किया जाएगा. किसान यदि चाहें तो एडवांस में खाद ले सकेंगे. ब्याज का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि बाद में खाद को लेकर किसानों को परेशानी न हो.
बुधनी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज: सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है. इसके साथ यहां नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा. बुधनी तहसील मुख्यालय में बन रहा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी. यह कॉलेज 714 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है. कॉलेज से संबद्ध अस्पताल 500 बिस्तर का होगा. नर्सिंग कॉलेज 60 सीटों का होगा और पैरामेडिकल महाविद्यालय में 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.