मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivraj Cabinet Decisions: शिवराज सरकार ने पेंशनर्स व पुलिस कर्मियों को दी सौगात, जानिए हर माह कितनी राशि बढ़कर मिलेगी

By

Published : Aug 22, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 2:12 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के पेंशनर्स, पुलिस कर्मचारियों और एसएएफ के जवानों को बड़ी राहत दी गई है. राज्य सरकार ने प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स को महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की राहत दी है. इसके बाद यह बढ़कर 42 फीसदी हो गई है.

Shivraj Cabinet Decisions
शिवराज सरकार ने पेंशनर्स व पुलिस कर्मियों को दी सौगात

भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार हरेक वर्ग को खुश करने में जुटी है. अब शिवराज कैबिनेट ने पेंशनर्स को तोहफा दिया है. नए फैसले के अनुसार पेंशनर्स को हर माह 400 से लेकर 4200 रुपए तक का फायदा होगा. वहीं राज्य सरकार की कैबिनेट ने पुलिस कर्मचारियों को हर माह 15 लीटर पेट्रोल के अलावा, पोषण आहार, किट भत्ता, वर्दी भत्ते में बढोत्तरी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. कैबिनेट में तय किया गया है कि इन सभी भत्तों का लाभ एसएएफ के जवानों से लेकर निरीक्षक तक को भी मिलेगा.

01 जुलाई से पेंशनर्स को लाभ :मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. बैठक में पेंशनर्स को 1 जुलाई 2023 से महंगाई राहत का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया. इसमें 7वां वेतनमान प्राप्त करने वाले पेंशनर्स को 72 फीसदी और 6वां वेतनमान के अंतर्गत आने वाले पेंशनर्स को 221 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है. इससे सरकार के खजाने पर 410 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद अब पेंशनर्स का महंगाई राहत कर्मचारियों के बराबर हो गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसएएफ जवानों को भी सौगात :कैबिनेट की बैठक में पुलिस कर्मचारियों को विभिन्न भत्तों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि पुलिसकमियों को हर माह 15 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा. इसमें यदि किसी पुलिसकर्मी का स्वयं का वाहन है, तो भी उसे यह पेट्रोल दिया जाएगा. इसके साथ ही पौष्टिक आहार भत्ता को 650 से बढ़ाकर 1000 रुपए किया गया है. किट भत्ता को 2500-3500 से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह किया गया. कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भोजन भत्ते की दर को 70 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए किया गया है. पहले विशेष ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को ऐसी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी.

Last Updated : Aug 22, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details