भोपाल।राज्य सरकार द्वारा 27 अगस्त से प्रदेश भर में रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा. इसके तहत 27 अगस्त को लाड़ली बहनों का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. इसका निर्णय आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में महाकाल लोक की तर्ज पर अमरकंटक में मां नर्मदा लोक का भी निर्माण कराया जाएगा. अमरकंटक में पहाड़ पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा. जिससे नर्मदा जी की धार प्रभावित न हो. अमरकंटर के पहाड़ के नीचे सेटेलाइट शहर बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार जमीन निर्धारित करेगी. यहां रेस्टोरेंट, होटल जैसी तमाम सुविधाएं विकसित की जाएगी.
कैबिनेट में यह निर्णय लिए गए:
- कैबिनेट की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि "पंचायत सचिवों को लेकर पिछले दिनों 7वें वेतनमान का लाभ दिए जाने का ऐलान किया गया था. उसको लेकर कैबिनेट ने आज अपनी सहमति दे दी है.
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब किसानों को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे. केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को 6 हजार रुपए दिए जा रहे थे, पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पहले 4 हजार रुपए और बाद में इसे बढ़ाकर 6 हजार रुपए किया गया था. कैबिनेट ने इसे आज मंजूरी दे दी है.
- 1 से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं की गणवेश का काम भी महिला स्वसहायता समूह को दिए जाने का निर्णय लिया गया.
- सीएम राइज स्कूल में पहले चरण में 275 स्कूल विकसित किए जा रहे हैं. इसमें 37 स्कूलों की डीपीआर को मंजूरी 1262 करोड़ को सहमति दे दी गई. वहीं भिंड के सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी गई.
- छतरपुर के सटई को नवीन तहसील बनाए जाने को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी. इसके लिए 17 पद स्वीकृत किए गए हैं.
- बालाघाट में एसडीएम का अनुभाग बनाने का कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी. इसमें 119 पटवारी हल्का सम्मिलित किए गए हैं. 12 पदों को भी मंजूरी दी गई.
- मऊंगज को नया जिला बनाने की कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी गई.
- दमोह जिले के ग्राम पंचायत बटियागढ़ को नगर पंचायत बनाने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया.
- शक्ति सदन योजना के लिए 22 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
- जनजाति कार्य विभाग द्वारा 19 सीएम राइज स्कूल बनाने के लिए कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी गई. इसके लिए 1100 करोड़ का प्रावधान किया गया है.