भोपाल (भाषा, पीटीआई)।मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में 12वीं की परीक्षा में अव्वल आने वाले लड़के-लड़कियों को ई-स्कूटर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने ये फैसला इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किया है. वहीं, इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फर्जी घोषणाओं का उस्ताद करार दिया है.
एससी-एसटी वर्ग को तोहफा :शिवराज कैबिनेट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के लिए परिवार की आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये सालाना करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. गृह मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने प्रत्येक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को ई-स्कूटर देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से करीब 9 हजार विद्यार्थियों को लाभ होगा.