कोटा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोटा दौरे पर गए है. जहां उन्होंने बलात्कारियों पर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि बलात्कारियों का कोई मानवाधिकार नहीं होता है. उनको सरेराह लटका कर फांसी दी जानी चाहिए. जैसे बेटियां तड़पती है वैसे ही इन दरिंदों को तड़पा-तड़पा कर मौत दी जानी चाहिए
बलात्कारियों पर शिवराज का बड़ा बयान, कहा- इनका नहीं होता कोई मानवाधिकार, तड़पा-तड़पा कर दी जानी चाहिए मौत - शिवराज सिंह कोटा दौरे पर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोटा दौरे पर पहुंचे. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बलात्कारियों का कोई मानवाधिकार नहीं होता. उनको सरेराह लटका कर फांसी की सजा दी जाए. जिस तरह से बेटियों को ये दरिंदे तड़पाते हैं उन्हें भी उस तरह ही तड़पा-तड़पा कर मार देना चाहिए.
![बलात्कारियों पर शिवराज का बड़ा बयान, कहा- इनका नहीं होता कोई मानवाधिकार, तड़पा-तड़पा कर दी जानी चाहिए मौत Shivraj big statement on molestation case said that he has no human rights](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5248387-thumbnail-3x2-img.jpg)
'बलात्कारियों में खौफ पैदा करना होगा'
शिवराज सिंह ने कहा कि जैसी घटना हैदराबाद की घटना हुई है, ऐसी ही मध्यप्रदेश के पोरसा में भी बेटी को छेड़छाड़ का विरोध किया तो गोली मार दी गई थी. रोज ऐसी घटनाएं सुन रहे है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को सरेआम फांसी पर लटकाना चाहिए और भयानक मौत देनी चाहिए.
एमपी में 28 को फांसी हुई, लटका एक भी नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते मासूमों के रेप करने वालों को फांसी की सजा देने का कानून बनाया था, निचली अदालतों ने ऐसे 28 दुष्कर्मियों को फांसी भी दी है, लेकिन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट और महामहिम राष्ट्रपति महोदय के पास अधिकार होता है, ये लोग दया याचिका लगा सकते हैं. इसलिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया लंबी होने से एक भी दरिंदे को फांसी के फंदे पर लटकाया नहीं जा सका है.