इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में घोषणाओं की बयार लेकर आए हैं. आधी आबादी का ध्यान रखते हुए सीएम ने पहले तो 12वीं पास छात्राओं को E-स्कूटी देने की घोषणा की. इसके बाद लाडली बहना योजना में महिलाओं को 1000 राशि देने का ऐलान किया और राशि ट्रांसफर भी की. लाडली बहना के बाद सीएम ने लाडली बहना सेना बनाई. इन सब के बाद सीएम ने प्रदेश की भांजियों के साथ भांजों के लिए भी नया ऐलान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कक्षा 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे.
भांजों से भेदभाव नहीं करूंगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में छात्रों से रूबरू हो रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया. सीएम ने एक तरफ जहां छात्राओं के लिए E- स्कूटी देने का वादा किया तो दूसरी तरफ छात्रों को लेकर भी ऐलान किया है. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बच्चों में बटी के साथ बेटे भी शामिल हैं, क्योंकि वो भी मेरे भांजे हैं. उनसे मैं भेदभाव नहीं करूंगा. अगर बेटियां मेरी भांजी हैं तो बेटे मेरे भांजे हैं. सीएम ने कहा अगर बेटियों की रक्षा करूंगा तो बेटों को नहीं छोड़ूंगा.