भोपाल(पीटीआई)।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जून को गौरव दिवस मनाया जा रहा है. गुरुवार से शुरू होने वाला समारोह 4 जून तक आयोजित किया जाएगा. इसमें हर तरह की कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े आयोजन किए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि "भोपाल के लोगों को 'भोपाल गौरव दिवस' समारोह के तहत अगले साल 1 जून को छुट्टी मिलेगी. 1 जून, 1949 को देश को आजादी मिलने के लगभग 2 साल बाद भोपाल को शेष भारत में मिला दिया गया था."
भोपाल में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन: राज्य की राजधानी के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "भोपाल के इतिहास पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा." बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान भोपाल गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और 100 सफाई कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "एक जून 1949 को देश को आजादी मिलने के 2 साल बाद असंख्य लोगों के बलिदान और बहादुर पुरुषों के संघर्ष के कारण भोपाल शेष भारत का एक अविभाज्य हिस्सा बन गया."