शिवपुरी।शहर में बीती रात 3 फीट का मगरमच्छ कलेक्टर बंगले की बाउंड्री वॉल के किनारे बैठा देखा गया. मगरमच्छ को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां के लोगों ने मगरमच्छ निकालने की सूचना वन अमले को दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वन अमले की रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच मौके पर मौजूद युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू कर दिया. (Shivpuri Crocodile Video) (shivpuri crocodile walking on road)
मगरमच्छ के साथ खिलवाड़:मौके पर मौजूद युवाओं ने मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करते हुए उसे रस्सी से बांध लिया. इसी दौरान 15 वर्षीय किशोरी सलिल जैन अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी. सलिल जैन को वीडियो बनाते सयस एक युवक ने बंधे हुए मगरमच्छ को उसकी ओर फेंक दिया. जिससे वह घबरा गई. इसके बाद युवक बाइक पर रखकर मगरमच्छ को अपने साथ ले गए.