शिवपुरी(पीटीआई भाषा)। जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के अंदर ही सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इस मामले में एक महिला और एक बच्चे समेत कुल 9 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं मारपीट के बाद घायल हुए एसआई केपी शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
वीडियो बनाने से मना किया तो की मारपीट:दरअसल शिवपुरी के करैरा थाने में कुछ लोगों ने एक उपनिरीक्षक के साथ रविवार को कथित तौर पर मारपीट की. इस मामले पर उपचार करा रहे घायल उपनिरीक्षक केपी शर्मा ने बताया कि "चार दिन पहले टोरिया खुर्द गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी, पुलिस ने उस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. रविवार को पीड़ित पक्ष के लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था और पीड़ित पक्ष अपने बयान दर्ज कराने करैरा थाने पहुंचा था. इसी बीच बयान देने आए एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और जब उसे वीडियो बनाने से मना किया गया तो उसके साथ आए लोगों ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया."