मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान के लिए फिक्स रहेगी सीट, कोच B5 में बनाया गया शिव मंदिर - PM Modi

काशी महाकाल एक्सप्रेस (वाराणसी-इंदौर) में भगवान शिव का एक मंदिर बनाया गया है. ट्रेन के कोच बी-5 की सीट नंबर 64 एक तरह से भगवान शिव के लिए फिक्स कर दी गई है.

Mini Shiva Temple in Kashi Mahakal Express
काशी महाकाल एक्सप्रेस में बना मिनी शिव मंदिर

By

Published : Feb 17, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:57 AM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किया था. काशी महाकाल एक्सप्रेस (वाराणसी-इंदौर) में कोच बी5 के सीट नंबर 64 को भगवान शिव के एक मिनी मंदिर में बदल दिया गया है. यह एक्सप्रेस दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेगी.

यह ट्रेन इंदौर के निकट ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकालेश्वर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी. कोच संख्या बी 5 की सीट संख्या 64 भगवान के लिए खाली की गई है. रेलवे ने आईआरसीटीसी संचालित तीसरी सेवा शुरू की है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मध्य प्रदेश के इंदौर तक जाएगी.

काशी महाकाल एक्सप्रेस में मंदिर

वाराणसी से इंदौर के बीच सप्ताह में तीन बार चलने वाली इस ट्रेन में भक्ति भाव वाली हल्की ध्वनी से संगीत बजेगा और प्रत्येक कोच में दो निजी गार्ड होंगे और यात्रियों को शाकाहारी खाना परोसा जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details