भोपाल।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. इस दौरान घरों में दीप प्रज्वलन के साथ ही जगह-जगह पूजा-अर्चना की जा रही है. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर शिवसेना भी खुशियां मना रही है. शिवसेना का मानना है कि बालासाहेब ठाकरे का आज सपना पूरा होने जा रहा है.
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर शिवसेना उत्साहित, जगह-जगह लहराया जाएगा भगवा ध्वज - योध्या में राम मंदिर निर्माण
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर शिवसेना भी काफी उत्साहित नजर आ रही है. शिवसेना का कहना है कि बालासाहेब ठाकरे का सपना सच होने जा रहा है. जिसको लेकर शिवसेना द्वारा बुधवार को जगह-जगह भगवा ध्वज लगाए जाएंगे.
राम मंदिर निर्माण को लेकर ना केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस भी जगह-जगह कई आयोजन कर रही है. तो वहीं अब शिवसेना के पदाधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है, औ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शिवसेना के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बुधवार शाम को शिवसेना के पदाधिकारियों के द्वारा आतिशबाजी भी की जाएगी.
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी का कहना है कि शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि बाबरी मस्जिद उन्होंने तोड़ी है. काफी इंतजार के बाद आखिर वह सपना भी सच होने जा रहा है, जो बाला साहेब ठाकरे ने देखा था. आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होने जा रहा है. जिसे लेकर शिवसेना के सभी पदाधिकारी भी बेहद उत्साहित हैं.