भोपाल। मध्य प्रदेश का शिखर खेल अलंकरण समारोह भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां 2021 और 2022 के खिलाड़ियों को एकलव्य, विक्रम और विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित किया. कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यूथ सेंटर खेलो इंडिया के लिए बनाए जा रहे केंद्र का शुभारंभ किया. शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर खेलो एमपी के लोगो का भी अनावरण किया. इसके बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणाएं: सीएम बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि ''खेल विभाग के अमले की पुर्नसंरचना की जाएगी तथा महानिदेशक, खेल का पद भी सृजित किया जाएगा. खेल संघों को नियमित गतिविधियों के संचालन हेतु राज्य स्तरीय खेल संघ को प्रतिवर्ष ₹5 लाख की राशि दी जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाथू बरखेड़ा में क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल व साइक्लिंग वेलोड्रम का निर्माण किया जाएगा. खेल अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकारों, प्रशिक्षकों आदि अमले की सेवा शर्तों को और उपयोगी बनाया जाएगा तथा उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी.''
शिवराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि ''खेलों के विकास में नया इतिहास बनाने वाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं, और आप सभी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मध्य प्रदेश में खिलाड़ियों ने खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित की है, लेकिन अभी रुकना नहीं है, लगातार आगे बढ़ते रहना है. खेलकूद की गतिविधियां हर क्षेत्र में चलती हैं. हमारे बेटा-बेटी खेलें और उपलब्धियां हासिल करें. मैं खेलों के क्षेत्र में कोई कमी नहीं होने दूंगा. खेलों को लेकर एमपी के बजट में विस्तार किया जाएगा. आप आसमान छुए और खेलते रहें.''
खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी होगी: सीएम ने यहां घोषणा करते हुए कहा कि ''ओलंपिक गेम, एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी. चौथे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि दी जाएगी. टेक्निकल स्टाफ के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी. खेल संघों को 5 लाख की राशि प्रति वर्ष अलग से दी जाएगी. खेल विभाग के अमले की पुनरसंरचना की जाएगी. कई लोगों की नियुक्ति की जाएगीं. अंतरराष्ट्रीय स्तर के नाथूबरखेड़ा में क्रिकेट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का पूल और साइकलिंग ट्रेक भी बनाया जाएगा. एकलव्य पुरस्कार 15 से बढ़कर 20 होंगे, विक्रम पुरस्कार 12 से बढ़कर 20 होंगे, विश्वामित्र पुरस्कार 3 से 5 होंगे. खिलाड़ी कोटे से पद और आरक्षित किए जाएंगे.''
इन्हें मिले पुरस्कार
वर्ष 2021 के पुरस्कार
एकलव्य पुरस्कार: अंशिका कनौजिया साफ्टेनिस भोपाल, शिखा चौहान क्याकिंग-कैनोइंग इंदौर, पूजा कुश्ती देवास, सरवैया वूशु अशोकनगर, अर्जुन ठाकुर शूटिंग होशंगाबाद, कन्या नैय्यर तैराकी इंदौर, इकराम अली खान एथलेटिक्स विदिशा, गोपाल ठाकुर रोइंग देवास, सिद्धी छतवानी शूटिंगबॉल भोपाल.