भोपाल।त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने देशभर में 196 ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसमें नई दिल्ली से हबीबगंज (भोपाल) शताब्दी एक्सप्रेस भी साढ़े सात महीने बाद रेलवे की पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.
त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फिर से ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जिसमें हबीबगंज और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी है. 17 अक्टूबर से ये शताब्दी एक्सप्रेस चलेगी. जिसकी आज से टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. जो नई दिल्ली स्टेशन पर रात 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी.नई दिल्ली स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो हबीबगंज स्टेशन दोपहर 3 बजे पहुंचेगी.