मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत, 17 अक्टूबर से दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस - 17 अक्टूबर से शताब्दी एक्सप्रेस

त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने देशभर में 196 ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसमें नई दिल्ली से हबीबगंज (भोपाल) शताब्दी एक्सप्रेस भी साढ़े सात महीने बाद रेलवे की पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

train
ट्रेन

By

Published : Oct 14, 2020, 4:10 PM IST

भोपाल।त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने देशभर में 196 ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसमें नई दिल्ली से हबीबगंज (भोपाल) शताब्दी एक्सप्रेस भी साढ़े सात महीने बाद रेलवे की पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

17 अक्टूबर से दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस

त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फिर से ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जिसमें हबीबगंज और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी है. 17 अक्टूबर से ये शताब्दी एक्सप्रेस चलेगी. जिसकी आज से टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. जो नई दिल्ली स्टेशन पर रात 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी.नई दिल्ली स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो हबीबगंज स्टेशन दोपहर 3 बजे पहुंचेगी.

पढ़ें:शहडोल में मंगलवार से गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन, जिले से अब तक तीन यात्री ट्रेन की सुविधा

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भोपाल, ललितपुर, झांसी,ग्वालियर,मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा होते हुए ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पहुंचती है. शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा भोपाल से वलसाड-पुरी-वलसाड स्पेशल ट्रेन भी चलेगी. जो सप्ताह में एक दिन भोपाल से होकर गुजरेगी. गुरुवार से ये ट्रेन शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details