भोपाल।कोरोना कर्फ्यू के कारण काफी ट्रेनें प्रभावित थीं. लेकिन अब धीरे-धीरे करके सभी ट्रेनें पहले की ही तरह पटरी पर आ रही हैं. रेलवे बोर्ड ने 9 मई से बंद शताब्दी एक्सप्रेस को स्पेशल की जगह 17 जून से नियमित रूप से चलाने का फैसला लिया है. लेकिन इस बार ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है.
- शताब्दी ट्रेन अब 17 जून से सुबह 6 बजे नई दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना होगी
- ट्रेन 9.08 बजे की बजाय अब 9.23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी
- हबीबगंज से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी के समय में भी 10 मिनट का परिवर्तन है
- पहले यह ट्रेन शाम 7.30 बजे ग्वालियर आती थी, लेकिन अब यह 7.40 बजे आएगी
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 20 से 24 जून तक रद्द, कुछ ट्रेन के मार्ग परिवर्तित
अगस्त में बढ़ेगी बिरलानगर भिंड रेलमार्ग पर ट्रेनों की गति- अगस्त में बिरलानगर से भिंड रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति को भी बढ़ाया जाएगा. मंडल रेल प्रबंधक ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, बिरलानगर से भिंड और इटावा तक ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक चल सकती है, लेकिन वर्तमान में इसकी सीमा 60 से 80 किलोमीटर के बीच है. रेलवे अब इस मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा करने जा रहा है. वहीं मंडल रेल प्रबंधक ने आगे कहा कि देश में अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लेकिन संक्रमण की गति जरूर धीमी हुई है, इसलिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.