मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल संरक्षा आयुक्त से स्वीकृति के बाद शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल की बढ़ी रफ्तार - Bina-Itarsi Rail Section

भोपाल मंडल की सबसे तेज चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को अब 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की अनुमति मिल गई है. जिसे आज मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

Bhopal
शताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ी

By

Published : Jan 1, 2021, 8:30 PM IST

भोपाल। भोपाल मंडल की सबसे तेज चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस अब अपनी क्षमता के साथ चलेगी. बीना-इटारसी रेल खंड पर यात्री गाड़ियों को 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने की अनुमति रेल संरक्षा आयुक्त एवं मुख्यालय से दे दी गई है. मंडल द्वारा आज साल के पहले दिन हबीबगंज स्टेशन से गाड़ी संख्या 02001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल को मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर की उपस्थिति में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी (कांटे वाली) मनीषा भंगोरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

शताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार को रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति

130 किलोमीटर की रफ़्तार से तक चलेगी ट्रैन

बीना-इटारसी रेल खण्ड पर एलएचबी डिब्बों के साथ चलने वाली लगभग 70 जोड़ी यात्री गाड़ियों को 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलाया जाएगा. अभी तक बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर अधिकांश यात्री गाड़ियों को अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा था. लेकिन अब गाड़ियों की गति बढानें के लिये रेलवे ट्रैक में व्यापक सुधार किया गया है, साथ ही यात्री गाड़ियों की गति बढ़ाने में वर्तमान में उपलब्ध LHB कोच और उच्च क्षमता के WAP-7 लोको की उपलब्धता भी सहायक हैं. इसके साथ ही मण्डल द्वारा 130 किमी प्रति घंटे की गति से गाड़ियों को चलाने के लिए योग्य लोको पॉयलेट्स की टीम भी तैयार कर ली गई है.

डीआरएम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को हरी झंडी दिखाने के दिए निर्देश

भोपाल डीआरएम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुमारी मनीषा भंगोरिया को हरी झण्डी दिखाने के निर्देश दिए इस दौरान डीआरएम मौके पर मौजूद थे यह भोपाल मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि है उन्होंने रेलवे ट्रैक मे सुधार कर यात्रा के समय को कम कर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details