मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस अगले आदेश तक रद्द - ट्रेन में कोरोना

शताब्दी एक्सप्रेस में 40 फीसदी ही बुकिंग हो पा रही है. जिसके कारण रेलवे ने हबीबगंज से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन को यात्रियों की कमी के चलते अगले आदेश तक रद्द किया गया है.

RAILWAY
भारतीय रेलवे

By

Published : May 9, 2021, 9:30 PM IST

भोपाल।भारतीय रेलवे ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के परिचालन को 9 मई से बंद करने का फैसला लिया है. इसमें पश्चिम मध्य रेलवे की हबीबगंज से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन को यात्रियों की कमी के चलते अगले आदेश तक रद्द किया गया है. रेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के डर की वजह से लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं.

रेलयात्री ध्यान दें! एमपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें

  • शताब्दी एक्सप्रेस में 40 फीसदी ही बुकिंग

रेल अधिकारियों का कहना है कि शताब्दी एक्सप्रेस में 40 फीसदी ही बुकिंग हो पा रही है. इसके अलावा अन्य जगहों से आने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है, इसलिए रेलवे ने इन ट्रेनों को फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया है. रेलवे ने नई दिल्ली- हबीबगंज शताब्दी स्पेशल को 9 मई से बंद कर दिया है. इसके अलावा भारतीय रेल प्रशासन द्वारा रेल यातायात क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है, वहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर, गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एवं पुणे गोरखपुर, गोरखपुर से पुणे के मध्य चलने वाली ट्रेनों के पांच-पांच ट्रिप अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय भी लिया गया है. यह दोनों गाड़ियां दोनों तरफ से भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य स्थान को जाएंगी.

  • एमपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें

इसके अलावा रेलवे ने शनिवार को जानकारी दी थी कि 01355 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट) और गोरखपुर जं के बीच 11 मई 2021 से चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01356 गोरखपुर जं. से 13 मई 2021 से चलेगी. इसमें प्रथम एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच होंगे. यह गाड़ी कल्याण जं,इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जं, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवनी, वाराणसी जं और मऊ में ठहरती हुई अपनी यात्रा पूरी करेगी.

  • रेलवे के निर्देश

रेलवे ने यात्रा के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का पालन करने के लिए यात्रियों को निर्देश जारी किए हैं. रेलवे ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्री सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन समेत राज्य और केंद्र द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details