भोपाल। लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार और भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. शरद यादव ने मोदी सरकार को सीएए, एनआरसी और बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि देश आज बहुत ही विपरीत स्थिति के दौर से गुजर रहा है.
मोदी सरकार पर जमकर बरसे शरद यादव बजट 2020 पर भी शरद यादव ने सवाल खड़े किए और बजट को ना बजट करार दिया. साथ ही कहा कि ये बजट समझ से परे है. मोदी सरकार ने सब कुछ बेचने की तैयारी कर रखी है. गाय के नाम सरकार राजनीति कर रही है. मोदी सरकार में बेरोजगारी 70 सालों में सबसे ज्यादा है.
'दिल्ली चुनाव में बुरी तरह हारेगी बीजेपी'
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी शरद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए सीएए, एनआरसी लाई है. जो देश के किसानों, गरीबों, पिछड़ों और दलितों की आबादी को घटाना चाहती है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा में बीजेपी बुरी तरह हारेगी.
बीजेपी को बताया पूंजीपतियों की पार्टी
बीजेपी को शरद यादव ने पूंजीपतियों की पार्टी बताया है. मोदी सरकार जनता को मुद्दों से भटकने के लिए ये सब कर रही है, राज्यों में सरकार नही बना पाना का मलतब है कि बीजेपी जनता में अपना जनाधार खो चुकी है. इस दौरान शरद यादव ने शाहीन बाग में सीएए के विरोध में आंदोलन कर रही महिलाओं का समर्थन किया.