भोपाल।मध्यप्रदेश की सियासत पर पूरे देश की नज़र बनी हुई है. कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर भारतीय जनता पार्टी का कमल वापसी करेगा इसको लेकर कल फैसला होगा. इसी बीच बीजेपी विधायक शरद कोल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
मैं हमेशा बीजेपी में ही रहूंगा: शरद कोल - bjps
मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर पूरे देश की नजर बनी हुई हैं. वहीं बीजेपी विधायक शरद कोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो कहते नजर आ रहे है कि बीजेपी में थे और आगे भी बने रहेंगे.
शरद कोल का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में शरद कोल कह रहे है कि उनके विधायक पद से इस्तीफा देने की जो खबर फैलाई जा रही है वो सरासर गलत है. वो बीजेपी मे थे और आगे भी बने रहेंगे. सोशल मीडिया पर ये खबरें चल रही थी कि बीजेपी विधायक शारद कोल ने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है.
अभी फिलहाल शारद कोल बीजेपी के तमाम विधायकों के साथ हरियाणा में हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात या कल सुबह विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले वो भोपाल पहुंच जाएंगे.