मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल उत्सव मेले में 'शक्ति' का आयोजन, महिलाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति - BHOPAL

शहर में इन दिनों भोपाल उत्सव मेले की धुम है, जिसमें महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी.

भोपाल उत्सव

By

Published : Feb 6, 2019, 10:09 AM IST

भोपाल। महिलाओं को खास महसूस कराने और विभिन्न क्षेत्रों की सशक्त महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से भोपाल उत्सव मेला में महिला विशेष दिन 'शक्ति' मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, साथ ही महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए.

आयोजनकर्ता अंशु गुप्ता ने बताया कि महिला विशेष दिन मनाने का यही उद्देश्य है कि महिलाएं जिन परिस्थितियों में काम करती हैं और जिस तरीके से वह अपनी जिंदगी जीती हैं, उसमें वह खुद को कम न समझें, खुद की काबिलियत को परखें और पहचानें. ये मंच उन्हीं महिलाओं को दिया गया है, ताकि वे अपनी काबिलियत को पहचान सकें. साथ ही कुछ ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पुरुषों के क्षेत्र में खुद को साबित किया है.

भोपाल उत्सव

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा आत्मरक्षा के गुर भी महिलाओं को बताए जाएंगे, ताकि वे महिलाएं जो कामकाजी हैं. खास कर जो घरेलू काम करती हैं, उन्हें इसके बारे में जानकारी हो. ये कार्यक्रम भोपाल उत्सव मेला समिति और एन एच 12 क्रिएटिव वुमेन्स क्लब ने आयोजित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details