मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़-पौधों से प्रेम हो तो ऐसा...घर में ही बना ली पर्यावरण की पाठशाला - पर्यावरण प्रेमी शाहरूख हवलदार

बुरहानपुर में रहने वाले शाहरूख हवलदार पर्यावरण से इतना प्रेम करते हैं कि उन्होंने अपने घर में लाखों रुपए की लागत से एक बगीचा तैयार किया है. जिसे वे पर्यावरण की पाठशाला कहते हैं. शाहरूख किसी भी बेकार सामान को फेंकते नहीं हैं बल्कि वे उसमें पौधे लगाकर पेड़ों को सहेजते हैं.

burhanpur news
बुरहानपुर न्यूज

By

Published : Jul 25, 2020, 4:52 PM IST

बुरहानपुर। पौधारोपण करने के आपने कई अभियान देखे होंगे, कई पर्यावरण प्रेमी भी पर्यावरण के संरक्षण के लिए तरह-तरह के काम करते हैं. लेकिन बुरहानपुर शहर में रहने वाले शाहरुख हवलदार ऐसे पर्यावरण प्रेमी हैं. जिन्हें पेड़-पौधों से इतना लगाव है कि वे हर पौधे को सहेजकर रखते हैं.

बुरहानपुर के शाहरुख हवलदार का पर्यावरण प्रेम

शाहरुख को पेड़ पौधे लगाने की प्रेरणा अपनी मां से मिली, उन्हें पेड़ पौधों से इतना लगाव हैं कि वे अपना अधिकतर समय पेड़ पौधों की देखरेख में ही गुजारते हैं. शाहरुख ने कबाड़ हो चुके सामान में पौधे लगाए हैं. वे फटे पुराने जूतों, अंडे के छिलके, पानी की बोतलों, पैन, गाड़ी के टायरों, बल्ब, ट्यूबलाइट, बांस, पिचकारी, जैसे सभी बेकार हो चुके सामानों में पौधे लगाए हुए हैं.

गमलो में लगाए पौधे

अभिनेताओं के बंगलों पर डेवलप कर चुके हैं बगीचे

अपने पेड़-पौधे के प्रेम के चलते शाहरुख हवलदार बगीचे डेवलप भी करते हैं. वे अभिनेताओं के बंगले पर भी गार्डन बगीचे डेवलप कर चुके हैं. शाहरुख बताते हैं कि उन्होंने अनिल कपूर के पिता के बंगले पर गार्डन डेवलप किया है. इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियों ने उनसे बगीचे डेवलप करवाए हैं.

कबाड़ की चीजों में लगाए पौधे

शाहरुख ने बनाई पर्यावरण पाठशाला

शाहरुख ने एक पर्यावरण पाठशाला भी बनाई है. जो कई एकड़ में फैली है. उनकी पर्यावरण पाठशाला बाहर से लेकर अंदर तक हरियाली से भरी है, जिसमें गुलमोहर, नीम, पीपल, गूलर, बरगद सहित 200 से अधिक बोनसाई तैयार है. लेकिन आज तक उन्होंने इन पौधों को बेचा नहीं है.

पिचकारी में लगाया पौधा

वे इन पौधों को अपने परिवार की तरह मानते हैं. शाहरुख सभी पौधों की देखरेख बच्चों की तरह करते हैं. एक साथ इतने पौधों की देखरेख न कर पाने के चलते उन्होंने मालियों को नौकरी पर रखा हैं. ताकि एक-एक पौधे की सही देखरेख हो सकें.

घर के बाहर बनाया है बगीचा

शाहरुख हवलदार की इस पर्यावरण पाठशाला में हजारों पौधे हैं, जिसमें कई प्रजातियां शामिल हैं, इन पौधों की खास बात यह है कि इसमें औषधीय गुण वाले पौधे भी मौजूद हैं. जो कई बीमारियों को ठीक करने में मददगार साबित हो सकते हैं. इनके सभी पौधों की कीमत लाखों रुपए में हैं. शाहरुख अन्य लोगों को भी पर्यावरण को सहेजने के प्रति प्रेरित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details