बुरहानपुर। पौधारोपण करने के आपने कई अभियान देखे होंगे, कई पर्यावरण प्रेमी भी पर्यावरण के संरक्षण के लिए तरह-तरह के काम करते हैं. लेकिन बुरहानपुर शहर में रहने वाले शाहरुख हवलदार ऐसे पर्यावरण प्रेमी हैं. जिन्हें पेड़-पौधों से इतना लगाव है कि वे हर पौधे को सहेजकर रखते हैं.
शाहरुख को पेड़ पौधे लगाने की प्रेरणा अपनी मां से मिली, उन्हें पेड़ पौधों से इतना लगाव हैं कि वे अपना अधिकतर समय पेड़ पौधों की देखरेख में ही गुजारते हैं. शाहरुख ने कबाड़ हो चुके सामान में पौधे लगाए हैं. वे फटे पुराने जूतों, अंडे के छिलके, पानी की बोतलों, पैन, गाड़ी के टायरों, बल्ब, ट्यूबलाइट, बांस, पिचकारी, जैसे सभी बेकार हो चुके सामानों में पौधे लगाए हुए हैं.
अभिनेताओं के बंगलों पर डेवलप कर चुके हैं बगीचे
अपने पेड़-पौधे के प्रेम के चलते शाहरुख हवलदार बगीचे डेवलप भी करते हैं. वे अभिनेताओं के बंगले पर भी गार्डन बगीचे डेवलप कर चुके हैं. शाहरुख बताते हैं कि उन्होंने अनिल कपूर के पिता के बंगले पर गार्डन डेवलप किया है. इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियों ने उनसे बगीचे डेवलप करवाए हैं.