मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल की शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के पांच आरोपियों सहित दो गांजा तस्कर गिरफ्तार - राजधानी की शाहपुरा पुलिस

भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले 5 चोरों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक और अन्य मामले में पुलिस ने दो गांजा तस्कर, जिसमें एक महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

Shahpura Police arrested 5 thieves for stealing in temples
शाहपुरा पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले 5 चोरो को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 4:04 PM IST

भोपाल। राजधानी की शाहपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जहां एक मामले में पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 चोरों को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरे मामलें में शाहपुरा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है.

पुलिस ने महिला सहित दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, चोरों ने दो अलग-अलग मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. एक मंदिर से मोटर चोरी, तो दूसरे मंदिर से गेट चोरी किया था, जिसका वजन लगभग 80 किलो था. चोर बचने की नियत से बेचने के लिए दुकान पहुंचे, जहां दुकानदार की जागरुकता से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.

वहीं दूसरे मामले में शाहपुरा पुलिस ने एक महिला तस्कर सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. बता दें कि, पुलिस ने बाबरिया कला रेलवे ब्रिज के ऊपर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि, महिला तिरुअनंतपुरम ट्रेन में गांजा लेकर राजस्थान में बेचने जाती थी. महिला गांजा को दूसरे बोगी में रखती थी और खुद दूसरे बोगी में बैठती थी, ताकि वो पकड़ाए नहीं.

जानकारी के मुताबिक महिला झांसी से भोपाल सेल्समैन का काम करने आई थी, लॉकडाउन के समय से गांजा बेचने का काम कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा पुलिस ने आरोपी महिला नीलम पुरी सहित उसके अन्य साथी कुलदीप पाठक को गिरफ्तार कर लिया और दोनों के पास से 1200 ग्राम गांजा जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details