भोपाल।भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान व्हीडीपी लिंक के माध्यम से एक बाइक चोर को पकड़ा था. पुलिस ने पूछताछ कर उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की पांच बाइक और नकबजनी माल बरामद किया है.
शाहपुरा पुलिस ने किया चोर गिरोह का खुलासा, पांच बाइक सहित नकबजनीमाल जब्त - चोर गिरोह
भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लगभग 3 लाख रुपए की कीमत की चोरी की पांच बाइक और नकबजनी माल बरामद किया है.
![शाहपुरा पुलिस ने किया चोर गिरोह का खुलासा, पांच बाइक सहित नकबजनीमाल जब्त Shahpura Police arrested thief gang of bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:20:57:1599472257-mp-bho-01-aropi-nakabjan-pkg-10003-07092020141444-0709f-1599468284-447.jpg)
राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने दाना पानी रेस्टोरेंट के पास चेकिंग के दौरान बीडीपी लिंक के माध्यम से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ में पाया कि उसने भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 5 बाइक चोरी की हैं. वहीं उसके दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग का मुख्य सरगना अकरम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके ऊपर राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत 35 मामले दर्ज हैं. अपने गैंग में नए नए लोगों को शामिल करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल और नकबजनी की घटना में चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है. जिससे कई अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख रुपए का सामान का बरामद किया है.