मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान में सचिन पायलट के साथ सिंधिया जैसा व्यवहार कर रही कांग्रेस: शहनवाज - Shahnawaz Hussain statement regarding Sachin Pilot

मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बाद अब सभी की नजरें राजस्थान पर टिकी हुई हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट के साथ भी कांग्रेस वही व्यवहार कर रही है, जो मध्य प्रदेश में सिंधिया के साथ कर रही थी.

shahnawaz-hussains-statement-congress-behaving-like-scindia-even-with-sachin-pilot
राजनीतिक संकट पर साचिन पायलट पर शाहनवाज हुसैन का बयान

By

Published : Mar 11, 2020, 5:59 PM IST

जयपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बाद सबकी निगाहें राजस्थान पर हैं. वो इसलिए कि राजस्थान में कांग्रेस को सचिन पायलट और अशोक गहलोत दो खेमों में देखा जाता है. वहीं, अब ऐसी चर्चा भी चल पड़ी है कि अब अगला नंबर राजस्थान का है, जहां जल्द ही सियासी समीकरण बदल सकते हैं.

राजनीतिक संकट पर साचिन पायलट पर शाहनवाज हुसैन का बयान

इन्हीं कयासों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का भी बयान आया है. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने का स्वागत किया है. उन्होंने कई कांग्रेस विधायकों के भी इस्तीफा देने पर कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है, और कमलनाथ को अब सत्ता छोड़ देनी चाहिए.

शाहनवाज हुसैन ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'कांग्रेस अपने घर को नहीं संभाल पा रही है, पार्टी के युवा नेताओं का कांग्रेस में अपमान हो रहा है, उन्हें कांग्रेस में कोई संभावना नजर नहीं आ रही है'.

ये भी पढ़ें-MP सियासी संकटः कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी जयपुर में, 11 बजे तक पहुंचने की संभावना

शाहनवाज ने राजस्थान कांग्रेस में भी असंतोष होने की तरफ इशारा किया है. उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा, 'राजस्थान में सचिन पायलट के साथ वही व्यवहार हो रहा है, जो मध्य प्रदेश में कमलनाथ और कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किया'.

शाहनवाज ने कहा कि चुनाव से पहले तो सचिन पायलट का बड़ा सम्मान था, चुनाव के बाद किसी पोस्टर या होर्डिंग में उपमुख्यमंत्री रहते हुए भी उनकी तस्वीर तक कांग्रेस नहीं लगाती है. उन्होंने कहा सचिन पायलट को कांग्रेस ने आज सिर्फ उनके विभाग का मंत्री बनाकर रख दिया है, ऐसे में पायलट का भी कम अपमान नहीं कर रही कांग्रेस.

बीजेपी पर दिग्विजय का आरोप, शाहनवाज ने ली चुटकी

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट को लेकर कांग्रेस के विरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास इस बात का सबूत है कि जो तीन चार्टर्ड प्लेन बैंगलोर गए, उन्हें बीजेपी ने अरेंज किया था. इस पर शाहनवाज हुसैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह इसी तरह सबूत तलाशते रहेंगे तो पता चला वो तनहा-तनहा रह गए कांग्रेस के अंदर.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : भाजपा के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को भेजेगी राजस्थान

'अधीर रंजन चौधरी के साथ भी वही व्यवहार, जो सिंधिया के साथ'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर शाहनवाज ने कहा कि वो खुद कांग्रेस के अंदर दुखी चल रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस के जितने भी नेता बयान दे रहे हैं, उनको भी लगता है कि उनका कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं है. क्योंकि पश्चिम बंगाल के अंदर भी अधीर रंजन चौधरी से भी वही व्यहार हुआ, जो ज्योतिरादित्य के साथ मध्यप्रदेश में हो रहा था. भले वो वर्तमान समय में कांग्रेस के संसदीय दल के नेता हैं. लेकिन उनके साथ भी कांग्रेस ने कम उपेक्षा नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details