आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. Farmer Protest : हरियाणा के संगठन आंदोलन खत्म करने को राजी, इन मांगों पर बनी सहमति
सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha meeting) खत्म हो गई है. कल यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे फिर से संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. पढ़िए पूरी खबर.
2. त्रिपुरा में दो दिन का व्यापार शिखर सम्मेलन आज से
त्रिपुरा के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार से यहां प्रज्ञा भवन में दो दिन के व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत
कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. MP के शहडोल के दामाद थे CDS Bipin Rawat, सोहागपुर की बेटी थीं जनरल की पत्नी मधुलिका रावत
देश के पहले सीडीएस (cds bipin rawat mp connection) बिपिन रावत का (general Bipin rawat letest news)हेलीकॉप्टर क्रेश में निधन होने की खबर से देश में दुख का माहौल है. हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. हादसे में 13 लोगों के शव मिल चुके हैं. वायूसेना ने सीडीएस बिपिन रावत की मौत की पुष्टि कर दी है. हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत सहित पत्नी मधुलिका की मौत से देश के पहले सीडीएस की ससुराल होने पर नाज करने वाले शहडोल में भी दुख का माहौल है. बिपिन रावत मध्य प्रदेश के शहडोल के दामाद थे. यहां पढ़ें खबर
3. CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में सीहोर के जितेन्द्र कुमार की भी मौत, पैतृक गांव धमन्दा में आज पहुंचेगी पार्थिव देह
तमिलनाडू के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सीहोर के जितेन्द्र कुमार भी शामिल हैं. (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash)जितेन्द्र सीडीएश बिपिन रावत की स्पेशल फोर्स में थे. वे भी हेलिकॉप्टर में सवार थे.(helicopter crash jitendera dead sehore) जितेन्द्र धमन्दा गांव के रहने वाले थे. पढ़ें खबर
4. mp corona update सीएम ने हाथ जोड़कर की वैक्सीन लगवाने की अपील, मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाए गए दो हजार बिस्तर, 335 करोड़ रुपए जारी
कोरोना के नए वेरिएंट से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. इस बात को समझते हुए मध्यप्रदेश सरकार लगातार हर दिन वैक्सीनेशन अभियान चल रही है. बुधवार को हुए महा वैक्सीनेशन (mp corona update)अभियान में 11 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोगों से लगातार वैक्सीन के दोनो डोज लगवाने की अपील कर रहे (cm shivraj appeal)कर रहे हैं. विस्तार से पढ़ें खबर
5. Bhopal AIIMS Dharna: बेड को लेकर पूर्व सांसद आलोक संजर का धरना, जूनियर डॉक्टर्स बोले-VIP कल्चर खत्म हो
AIIMS Bhopal में मरीज को बेड नहीं मिला तो पूर्व सांसद आलोक संजर धरने पर बैठ गए (former mp alok sanjar dharna in bhopal aiims). इसके बदले में एम्स के बाहर वीआईपी कल्चर से परेशान जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया. दोनों ओर से जमकर (bhopal aiims Junior doctors stopped work )नारेबाजी हुई. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. ओमीक्रॉन संक्रमण को दावत देती लापरवाही! एमपी से सटे राजस्थान सीमा पर कोई रोक-टोक नहीं
विदेश यात्रा कर भोपाल लौटे 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ओमीक्रॉन संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन में रखा गया है, दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले जबलपुर में एक शादी में शामिल होने पहुंचे जर्मन युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. प्रदेश में विदेश से आए तीन लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां पढ़ें खबर
7. CDS रावत के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने जताया
दुखकन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन ( cds general bipin rawat death) हो गया है. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. जनरल रावत के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. पढ़िए पूरी खबर.
8. UP Assembly Elections 2022 : 'लाल टोपी' पर अखिलेश का पलटवार, कहा- काली टोपी वाले क्या समझेंगे
बीजेपी पर अखिलेश यादव बुधवार को खुलकर बोले. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लाल टोपी (Red Cap Alert) का डर भाजपा नेताओं में घर कर गया है. उनको अब अपने राजनीतिक अस्तित्व पर खतरा महसूस होने लगा है. भाजपा की लाल बत्ती गुल होने वाली है. इस सच्चाई से भाजपा अच्छी तरह परिचित हो गई है, तभी वह समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रही है.पढ़ें पूरी खबर.
9. गजबे है बिहार : सीएम योगी, हेमंत सोरेन, राबड़ी देवी को गया में लगी कोरोना वैक्सीन! लिस्ट में स्वास्थ्य मंत्री भी
बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ा फर्जीवाड़ा ( Fraud in RTPCR Test and Covid Vaccination) सामने आया है. गया जिले के टेकारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राबड़ी देवी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को टीके की पहली डोज (Corona Vaccination in Gaya) देने के दस्तावेज सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
10. कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ DCP से की शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कांग्रेस ने नई दिल्ली के DCP से कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस अधिकारी काे दी शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने संसद मार्ग थाने को भी बीते 20 नवंबर को इस बाबत शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर.
11.मुस्लिम युवक ने जताई हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा तो हो गई पिटाई, थाने में बोला- जेहादी बनकर नहीं रह सकता
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Former Shia Waqf Board Chairman) के हिंदू धर्म अपनाकर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी बनने के बाद मुस्लिम युवकों के हिंदू धर्म अपनाने के मामले सामने आने लगे हैं. कानपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई (muslim man want to become hindu) तो उसे पीट दिया गया. भगवा गमछे में थाने पहुंचकर उसने सुरक्षा की गुहार लगाई. पढ़ें पूरी खबर.
12. जननीय प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक को संसद की मंजूरी, सरोगेसी (विनियमन) विधेयक रास में पारित
सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न क्लीनिक की निगरानी और उनके नियमन तथा इस प्रक्रिया के व्यावसायिक दुरूपयोग पर नियंत्रण के लिए कानूनी प्रावधान के उद्देश्य से लाए गए जननीय प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल गई. पढ़िए पूरी खबर.
13.Ind vs SA: टीम इंडिया का एलान, कोहली के हाथ से फिसली कप्तानी, रोहित बने वनडे टीम के कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी-20 के बाद वन-डे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपने जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वन-डे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. इसका आधिकारिक एलान भी दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान ही किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.