भोपाल| शब-ए-बारात 9 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस मौके पर कब्रिस्तान पहुंचकर लोग दुनिया से रुखसत हो चुके अपने रिश्तेदार और संबंधियों की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ेंगे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते सभी अपने घरों में रहकर ही दुआ और इबादत करेंगे.
संक्रमण फैलने के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए शहर काजी ने भी राजधानी के लोगों से अपील की है कि वह किसी भी हाल में घर से बाहर ना निकले लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें क्योंकि इस समय भोपाल की स्थिति काफी खराब है और यदि लोग कब्रिस्तान या अन्य किसी जगह पर भारी संख्या में एकत्रित होते हैं तो संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा.
शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि लॉकडाउन में कोई भी अपने घरों से नहीं निकले , घरों से रहकर ही नमाज अदा करें. वहीं जमीयत उलेमा ए हिंद मध्यप्रदेश में भी अपील की है कि मुस्लिम समाज के लोग शब-ए-बारात पर अपने घरों में रहकर इबादत करें, रात में दुआएं करें और अपने गुजर चुके रिश्तेदारों को शबाब पहुंचाने का एहतमाम करें .