मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा - Bhopal News

नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और देह व्यापार के मामले में आरोपी प्यारे मियां को आज कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है.

Pyare Mian sent to 14 days judicial custody
प्यारे मियां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By

Published : Aug 3, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 7:22 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और देह व्यापार के मामले में आरोपी प्यारे मियां को आज कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने प्यारे मियां को कोर्ट में पेश किया था. आरोपी के वकील ने कोर्ट में प्यारे मियां के स्वास्थ्य और पुलिस पर आरोप लगाते हुए तीन आवेदन भी प्रस्तुत किए.

कोर्ट ने प्यारे मियां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पहले आवेदन में कहा गया है कि प्यारे मियां के पास से पुलिस जो भी सामान जब्त कर रही है उसकी प्रति कोर्ट को मुहैया कराएं. दूसरे आवेदन में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि पुलिस बार-बार कोरे कागज पर आरोपी के हस्ताक्षर ले रही है, जिसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है. वहीं तीसरे आवेदन में प्यारे मियां के स्वास्थ्य खराब होने और इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया.

बता दें कि नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और उनसे देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस ने तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग थानों में प्यारे मियां के खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. गिरफ्तारी के बाद से चार बार पुलिस प्यारे मियां को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. अब इंदौर में दर्ज एक मामले में भी इंदौर पुलिस प्यारे मियां को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details