भोपाल। राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी के झगड़े के कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां काउंसलर बातचीत के जरिए इन मामलों को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी मामले आ रहे हैं, जहां पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं चाहते और एक-दूसरे पर तलाक का दबाव बनाते हैं. वही काउंसलर का कहना है की वर्तमान में ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमें पत्नियों ने अपने पति के ऊपर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.
फैमिली कोर्ट में आ रहे यौन उत्पीड़न के मामले, पत्नियों ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप - Family Court
राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी के झगड़ों के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जिनका काउंसलर बातचीत के जरिए इन मामलों को सुलझाने का प्रयास कर रहें है, जिसके साथ ही कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहें हैं, जिसमें पत्नियों ने अपने पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बता दें की फैमिली कोर्ट में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पत्नी, पति की प्रताड़ना से तंग आकर तलाक देना चाहती है, हालांकि काउंसलर बातचीत के जरिए इन मामलों को सुलझाने का प्रयास कर रहें है. काउंसलर सरिता राजानी ने बताया की वर्तमान में उनके पास 5 ऐसे केस आए हैं, जिसमें पत्नियों ने अपने पति के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
काउंसलर ने बताया की वर्तमान में इस प्रकार के मामले टीवी सीरियल के माध्यम से ही देखे और सुने जाते हैं, लेकिन फैमिली कोर्ट में भी ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसे सुनकर काउंसलर खुद हैरान है और बताया की यौन उत्पीड़न के केस पढ़े लिखे परिवारों से ज्यादा आ रहे है, जो चिंताजनक है.