भोपाल। राजधानी में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर अपहरण और लूट की झूठी घटना का खुलासा किया है. जांच में पता चला कि अपहरण और लूट की घटना ही नकली थी. अपहरण की रिपोर्ट करने वाले ने साजिश रच कर तीन युवकों को फसाने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वही झूठी शिकायत दर्ज करवाने वाला रामेंद्र सिंह देह व्यापार से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस अब सेक्स रैकेट पर भी कार्रवाई कर रही है.
युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा - sex racket
भोपाल में पुलिस नें झूठे अपहरण की साजिश का खुलासा किया है. झूठी शिकायत दर्ज करवाने वाला रामेंद्र सिंह खुद देह व्यापार से भी जुड़ा हुआ है. लड़की सप्लाई करने और लिए पैसे को लेकर उनका आपस में विवाद हुआ था. पुलिस इस मामले की कार्यवाही कर रही है.
दरअसल 25 जुलाई को रामेंद्र सिंह ने शाहपुरा थाने पहुंचकर उसके साथ अपहरण और लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने रामेंद्र के बताएं अनुसार तीन युवकों को हिरासत में लिया. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि अपहरण की यह घटना ही झूठी थी. उन्होंने बताया कि रामेंद्र सिंह ऑनलाइन देह व्यापार से जुड़ा हुआ है. रामेन्द्र सिंह ने लड़की सप्लाई करने के नाम पर तीनों को औरा मॉल के सामने बुलाया था. तीनों आरोपियों ने बताया कि रामेन्द्र सिंह तीनों से रुपये लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. जब रामेन्द्र पैसे लेकर भागने लगा तब उनकी आपस में मारपीट हुई.
भोपाल के DIG इरशाद वली ने बताया कि पहले दोनों अलग-अलग बयानबाजी कर रहे थे लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि रामेन्द्र की शिकायत झूठी है. पुलिस ने कहा कि उनके पास मोबाइल रिकार्डिंग और CCTV फुटेज हैं जिससे वह साबित कर सकते हैं कि अपहरण की कोई घटना नहीं हुई है. भोपाल पुलिस नें रामेंद्र सिंह के खिलाफ झूठी FIR दर्ज करने और देह व्यापार से जुड़े होने के मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद देह व्यापार से जुड़े रामेंद्र को लेकर अन्य कई खुलासे हो सकते हैं.