मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोहड़ी की पूर्व संध्या पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन, नाच- गाकर लोगों ने की अरदास - Sikh Punjabi Culture Committee

हर साल की तरह इस बार भी पंजाबी- सिख समाज के लोगों ने लोहड़ी की पूर्व संध्या पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें सभी समाज के लोगों ने शिरकत की और नाच- गाकर अरदास किया.

Several mass programs held in bhopal on eve of Lohri
नर्मदा भवन भोपाल मे लोहड़ी का कार्यक्रम

By

Published : Jan 13, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:07 AM IST


भोपाल। लोहड़ी की पूर्व संध्या पर पंजाबी समाज के लोगों ने जगह- जगह कार्यक्रम का आयोजन किया. राजधानी भोपाल लोहड़ी के गीतों से गुंज उठी, तो वहीं नर्मदा भवन में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां पर सिख पंजाबी संस्कृति समिति की तरफ से लोहड़ी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नर्मदा भवन भोपाल मे लोहड़ी का कार्यक्रम

जिसमें लोगों ने गुड़, तेल, रेवड़ी, मक्के के दाने और मूंगफली डालकर लोहड़ी जलाई और अग्नि के चारों तरफ नाच गाकर इस उत्सव को मनाया. इस दौरान पंजाबी समाज के द्वारा विशेष अरदास भी की गई और सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई.

इस दौरान बच्चों और युवाओं के लिए भी कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें छोटे बच्चों ने फैशन शो में हिस्सा लिया, तो वहीं पंजाबी संस्कृति की झलक भी यहां देखने को मिली. युवाओं ने पंजाबी गीतों पर जमकर धमाल मचाया.

पंजाब में नई फसल के आगमन के अवसर पर लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इसके अलावा पंजाबी समाज में यदि किसी के घर में किसी खुशी का अवसर होता है, तब भी इस तरह से लोहड़ी का आयोजन किया जाता है. इस दौरान पंजाबी समाज लोग लोहड़ी जलाते हैं और जमकर भांगड़ा और गिद्दा करते हैं.

Last Updated : Jan 13, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details