भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अलावा लोक निर्माण विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब तक मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रूपये डाले हैं.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में किसानों को लेकर प्रदेश सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. फसल बीमा की 2200 करोड़ की प्रीमियम राशि भरी है. इसके साथ ही अब किसानों को राहत राशि 4 हजार करोड़ रूपये बांटी जानी है.