मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेहतरीन काम के लिए 36 श्रेणियों में दिए गए मध्यप्रदेश पर्यटन पुरस्कार, जानिए किन्हें मिला अवॉर्ड - होटल अवार्ड

मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में कई समूहों और लोगों को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में करीब 36 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए.

पुरस्कार वितरण

By

Published : Mar 2, 2019, 8:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में आज उन समूहों और लोगों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इस दौरान पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता के दौर में बेहतरीन काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.


पुरस्कार वितरण के बारे में मध्य प्रदेश प्रमुख सचिव पर्यटन हरिरंजन राव ने बताया कि इस पुरस्कार श्रृंखला को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि समाज के वे लोग जो पर्यटन के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कृत करके अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया जाए. पर्यटन में न केवल सरकार बल्कि समाज, लोग, प्राइवेट सेक्टर और संस्थाओं की भूमिका होती है, इसलिए बेहतरीन काम करने वाले लोगों का सम्मान करना जरूरी है, ताकि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में आगे भी और अच्छी सेवाएं मिल सकें.


इस कार्यक्रम में करीब 36 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए. 36 श्रेणियों में बेस्ट होटल अवॉर्ड इंदौर की रेडिसन ब्लू होटल को, बेस्ट टूर ऑपरेटर नेशनल और बेस्ट ट्रैवल एजेंट मध्यप्रदेश अवॉर्ड ट्रैवल ब्यूरो खजुराहो को, ईको फ्रेंडली होटल अवॉर्ड पेंच जंगल कैंप सिवनी को, बेस्ट ईको फ्रेंडली फॉरेस्ट कान्हा विलेज, ईको रिसॉर्ट मंडला सहित अन्य कई अवॉर्ड दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details