भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में भी संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर गली-मोहल्ले तक कोरोना फैल चुका है. बता दें जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं भोपाल में एक ही दिन में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
शहर में कोरोना ने जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया था. कोरोना को देखते हुए मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया था. ताकि संक्रमण न फैल सके, बावजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जुलाई में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.
शहर में संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है जिसका नतीजा यह है कि लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए शहर में फिर से 10 दिनों का लॉकडाउन जारी किया है.