भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत आज शहर में पुलिस प्रशासन सख्ती से पालन करवा रहा है. वहीं लोगों की अपील के बाद शहर के इब्राहिमगंज में अगले सात दिनों तक के लिए टोटल लॉकटडाउन लगा दिया गया है. बता दें, शहर में पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं.
इब्राहिमगंज में 7 दिन का लॉकडाउन, पहले दिन से प्रशासन सख्त - Ibrahim Ganj total lockdown
भोपाल के इब्राहिम गंज में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सात दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है. जिसके पहले दिन यानि आज प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है.
लॉकडाउन
बता दें, भोपाल में आज 102 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद टोटल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार 604 हो गया है. जिनमें से 2 हजार 688 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से 121 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Last Updated : Jul 12, 2020, 3:28 PM IST