मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादियों के लिए संडे लॉकडाउन की नई गाइडलाइन

एमपी के भोपाल में संडे लॉकडाउन के चलते शादियों में रुकावट आ रही है लेकिन कोरोना पर काबू के लिए लॉकडाउन जरूरी भी है. इसीलिए सरकार ने अब संडे लॉकडाउन पर पड़ने वाली शादियों के लिए नई गाइडलाइन लाने का फैसला किया है.

sunday lockdown
संडे लॉकडाउन

By

Published : Apr 4, 2021, 6:19 PM IST

भोपाल। जिन परिवारों में अप्रैल से लेकर जून-जुलाई तक शादी-विवाह के आयोजन होने हैं, वे फिलहाल परेशान न हों. उनके लिए जिला प्रशासन जल्द नई गाइडलाइन जारी करने जा रहा है. अब संडे लाकडाउन में भी शादियों के आयोजन हो सकते हैं लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन की शर्तों का पालन करना होगा. दरअसल, कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही उन लोगों को चिंता सताने लगी है जिनके घरों में अप्रैल, मई और जून तक के लिए गार्डन, बैंड-बाजे, कैटरिंग की बुकिंग है. उन्हें डर लग रहा है कि कहीं लॉकडाउन वाले रविवार को की गई बुकिंग का एडवांस डूब न जाए.

संडे लॉकडाउन की तैयारियों को लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस

  • प्रशासन जारी करेगा कोरोना की नई गाइडलाइन

अप्रैल से शुरु हो रहे शादी-विवाह के मुहूर्तों के बीच संडे लाकडाउन के दौरान शादियां न अटकें, इसके लिए जिला प्रशासन परिस्थितियों के अनुसार अलग से गाइडलाइन जारी की करेगी. अगर मई तक ही देखें तो छह रविवार आ रहे हैं. जिनमें शादी-विवाह के मुहूर्त हैं. कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि जिनके यहां लॉकडाउन वाले रविवार को शादियां हैं वे आवेदन कर अनुमति ले सकते हैं. जहां तक मई के महीने और आगे के रविवारों में लॉकडाउन के हालात बनने की आशंका है. इसके लिए जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.

  • डीजे संचालकों ने किया प्रदर्शन

इधर डीजे संचालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मयूर पार्क में प्रदर्शन किया. डीजे संचालकों ने कहा कि काम करने की अनुमति मिले. डीजे संचालक जफर खान ने बताया कि पिछले साल भी डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित थे और हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब इस साल शादियों के सीजन में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details