भोपाल । राजधानी के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत के कुएं में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली है , जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. महिला कौन है और उसकी मौत का क्या कारण है इसका अभी तक पता नहीं लगा है . पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है .
कुएं में मिली महिला की लाश , पुलिस जांच में जुटी - भोपाल न्यूज
भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के कुएं में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, पुलिस ने महिला की लाश को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है
एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बताया कि राजा भोज एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर एक किसान की जमीन पर बने हुए कुएं में एक महिला की लाश मिली है . महिला कौन है और उसकी मौत का कारण क्या है इस बात का पता अभी नही चल पाया है . पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी है साथ ही आसपास के सारे थाना क्षेत्रों में महिला के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों ही मानकर चल रही है, बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के पीछे का कारण पता चल सकेगा .