भोपाल। राजधानी में चार नाबालिग लड़कियों का लापता होने का मामला सामने आया है. शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक साथ 4 लड़कियां गुम हो गई है. लेकिन 24 घंटे नहीं होने के कारण पुलिस ने मामला तो दर्ज नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर लड़कियों की फोटो भेज कर जानकारी दी गई है.
4 नाबालिगों के लापता होने से इलाके में सनसनी, सोशल मीडिया का सहारा ले रही पुलिस - भोपाल न्यूज
भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में 4 नाबालिगों की लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़कियों की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
वहीं पुलिस भी अलग-अलग जगह लड़कियों को ढूंढने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि लड़की सुबह 11:00 बजे से घर से निकली थी. उसके बाद से अभी तक घर नहीं पहुंची. शाम होने के बाद जब परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल कर दी और जनता से गुहार लगाई है कि ये चारों लड़कियां जहां भी मिले तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए. चारों लड़कियां राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र की रहने वाली हैं.
हालांकि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. क्योंकि राजधानी में आए दिन लापता होने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन एक साथ एक ही स्थान की 4 लड़कियां गायब हो जाने से पुलिस भी चिंतित हो गई और लड़कियों को खोजने में जुट गई है.